फटाफट क्रिकेट के रोमांच से भरपूर दुनिया की सबसे कमाई करने वाली पॉपुलर IPL इंडियन प्रीमियर लीग में उद्योगपति गौतम अदाणी के अदाणी ग्रुप की एंट्री हो सकती है। उनका ग्रुप IPL की एक टीम में हिस्सेदारी खरीदने को लेकर बातचीत कर रहा है। अगर ऐसा होता है तो एक बार फिर अंबानी-अदाणी कारोबार के एक और मैदान में आमने सामने होंगे।

क्रिकेट की चखाचौंध से भरी IPL में बड़े-बड़े कारोबारी और रईस लोग टीम फ्रेंचाइजी के मालिक हैं। IPL में एशिया के सबसे अमीर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी मुंबई इंडियंस के साथ मैदान में हैं। उनकी टीम IPL की सबसे सफल और सबसे ज्यादा टूर्नामेंट जीतने वाली टीम्स में से एक है।
जानकारी के मुताबिक दिग्गज उद्योगपति गौतम अदाणी भी IPL की टीम गुजरात टाइटन्स में कंट्रोलिंग स्टेक खरीद सकते हैं। गुजरात टाइटन्स की प्राइवेट इक्विटी फर्म सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स गुजरात टाइटन्स में अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रही है जिसको लेकर अडानी ग्रुप के साथ बातचीत के दौर में है। खबरों के मुताबिक वेंचर कैपिटलिस्ट कंपनी भी टोरेंट ग्रुप के साथ चर्चा जारी है।
रिपोर्ट के मुताबिक CVC कैपिटल IPL की इस टीम में अब भी माइनॉरिटी स्टेक होल्डर बनी रहेगी और वह मेजॉरिटी स्टेक को बेच रही है, क्योंकि BCCI के नियमानुसार कोई भी नई टीम एक निश्चित अवधि तक अपनी हिस्सेदारी किसी दूसरे को नहीं बेच सकती है, जानकारी अनुसार ये नियम 2025 में खत्म होने जा रहा है। हालांकि इस बारे में CVC कैपिटल, अदाणी ग्रुप और टोरेंट ग्रुप की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है। हालाकि इससे पहले भी अदाणी ग्रुप स्पोर्ट फ्रेंचाइजी, क्रिकेट खेल में निवेश कर चुका है. इससे पहले वूमेंस प्रीमियर लीग WPL और UAE की international league T20 में भी अदाणी ग्रुप का निवेश है। WPL में कंपनी ने करोड़ों रुपए देकर अहमदाबाद टीम का टाइटल अपने नाम कर लिया था।
एक दूसरे से आगे बढ़ने की रेस में गौतम अदाणी और मुकेश अंबानी के कारोबारों के बीच टकराव की ये पहली स्थिति नहीं है, इससे पहले भी दोनों ग्रुप के बीच सोलर, डेटा सेंटर और 5जी स्पेक्ट्रम की खरीदारी को लेकर टकराव देखा गया है।
Author: Admin
जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग










