मसखरे ने मसखरी की, अधिकारी ने बिना जांचे कर दिए हस्ताक्षर, बना दिया 3 रुपए सालाना आमदनी का प्रमाण पत्र 

Reading Time: 2 minutes

मसखरे ने मसखरी की, अधिकारी ने बिना जांचे कर दिए हस्ताक्षर

• बना दिया 3 रुपए सालाना आमदनी का प्रमाण पत्र 

• शिकायतों के बाद मची खलबली

भोपाल। दुनिया का अनोखा आय प्रमाण पत्र बनाने के बाद विभाग में अब हड़कंप का माहौल है। इस प्रमाण पत्र में आवेदक की सालाना आमदनी मात्र 3 रुपए दर्शाई गई थी। अब विभाग की सफाई यह है कि यह प्रमाण पत्र महज मजाक के लिए किसी ऑनलाइन वाले ने बना दिया है। विभाग अब इस बात से भी बचता नजर आ रहा है कि इस प्रमाण पत्र को सिग्नेचर करने से पहले जांचने की जिम्मेदारी उसकी थी।

जानकारी के मुताबिक यह अनोखा प्रमाण पत्र सतना जिले के नयागांव तहसील से जारी हुआ है। कहा जा रहा है कि ग्राम कोठी के रहने वाले एक व्यक्ति रामस्वरूप के नाम पर एक आय प्रमाण पत्र जारी किया गया है। इस प्रमाण पत्र के अनुसार रामस्वरूप की वार्षिक आय मात्र 3 रुपए दर्शाई गई है। इसके अनुसार रामस्वरूप की महीने की आमदनी मात्र 25 पैसे है।

 

अब मचा हड़कंप 

मात्र 3 रुपए का आय प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही इसको लेकर यहां से वहां तक शिकायतें भी की जा रही हैं। जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही भी की गई है।

 

गलती, जो अधिकारियों ने की

इस मामले में वास्तविक त्रुटि तहसीलदार और पटवारी की है। पटवारी ने अपनी तरफ से बिना जांच किए प्रमाण पत्र आगे बढ़ा दिया। जबकि तहसीलदार ने बिना देखे ही इस गलतियों से भरे प्रमाण पत्र पर दस्तखत कर दिए। हालांकि मामला उजागर होने के बाद आवेदक रामस्वरूप का मोबाइल बंद आ रहा है। जबकि पटवारी और तहसीलदार इसे किसी ऑनलाइन वाले की शरारत करार दे रहे हैं। जिसके लिए प्रारंभिक तौर पर शिकायत भी दर्ज कराई गई है।

=========

Admin
Author: Admin

जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग

Leave a Comment

और पढ़ें