बात में कुछ दम है, यूंही कोई दीवाना नहीं होता, सारणी के वकील के हिस्से एक मिलियन व्यूवर्स का रिकॉर्ड
भोपाल। वह कुछ कहते हैं तो अफसाना बन जाता है। हर कोई उनका दीवाना बन जाता है। बात कुछ इस सलीके से कही गई कि देखते ही देखते अकेले शुरू हुए सफ़र के साथ कारवां जुड़ गया। मप्र के सारणी के अय्यूब मंसूरी के साथ अब एक मिलियन व्यूवर्स जुड़ गए हैं। पेशे से एक अधिवक्ता जितने अपने कार्य के लिए समर्पित हैं, उससे ज्यादा उनमें रिश्ते निभाई की कला है। यही वजह है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लेकर हर सामाजिक क्षेत्र में उनके नाम की पुकार है।
वरिष्ठ अधिवक्ता व वरिष्ठ पत्रकार अय्यूब मंसूरी ने फेसबुक क्रिएटर के रूप में एक मिलियन व्यूवर्स का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इसके पहले भी एक मिनट से ऊपर देखने वाले दर्शकों की संख्या में 10 लाख प्रतिशत की बढ़ोतरी का रिकॉर्ड भी उनकी झोली में आया है, जो बैतूल जिले के लिए गौरव की बात है। मोक्षधाम में कई अंत्येष्टि के मौन धारण करने, गाय का सफल रेस्क्यू करने, तुलसी विवाह वाली रात में पंडित के न मिलने पर गायत्री मंत्र से विवाह रचाने, रामनवमी और धार्मिक जुलूस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर पुष्प वर्षा करने, माइक पर हनुमान चालीसा पढ़ने, रामसत्ता के मंच संचालन करने, गरीबों को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने, हरिद्वार में हर की पौड़ी के दर्शन करने, गरीब बच्ची की शादी का खर्च उठाकर कन्यादान करने, रंगारंग कार्यक्रम करने, सारनी में कॉलेज खोलने में अहम भूमिका निभाने, सारनी में ईटीवी चैनल में मिसेज भाग्यशाली के 6,6, एपिसोड की शूटिंग कराने, प्रदेश स्तरीय प्रेमपत्र प्रतियोगिता कराने, शहर को पर्यटक स्थल बनाने के लिए प्रयास करने के अलावा सभी के सामाजिक धार्मिक कार्यों में आगे आ कर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। जब मंसूरी से उनकी सफलता के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा मैं सभी को चाहता हूं, इसलिए सभी धर्म समाज के लोग भी मुझे चाहते हैं। इसलिए मेरी फेसबुक आईडी में मुझे लगातार दर्शक देख रहे हैं।
=================

Author: Admin
जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग