महिला से दुर्व्यवहार और सरपंच से मारपीट को लेकर लोधी समाज में आक्रोश, ज्ञापन सौंप की ये मांग

Reading Time: 2 minutes

सागर जिला अंतर्गत लोधी क्षत्रिय समाज तहसील अध्यक्ष देवरी की पुलिसकर्मियों द्वारा पिटाई और बंडा में एक महिला के साथ दो आरक्षकों द्वारा किए गए कथित अमानवीय दुर्व्यवहार का मामला गरमाता जा रहा है, मामले को लेकर लोधी समाज में आक्रोश नजर आया और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सरमन सिंह लोधी के नेतृत्व में लोधी समाज ने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा है।

सरमन सिंह लोधी पटना

केसली । लोधी क्षत्रिय समाज के तहसील अध्यक्ष देवरी सरपंच कमलेश लोधी एवं अन्य लोगों के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा की गई मारपीट को लेकर लोधी क्षत्रिय समाज केसली ने जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सरमन सिंह लोधी के नेतृत्व में थाना प्रभारी केसली को पुलिस अधीक्षक सागर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया की कमलेश कमलेश सिंह लोधी तहसील अध्यक्ष देवरी एवं समनापुर सेठ पंचायत से निर्वाचित सरपंच अपने रिश्तेदार रामचंद्र लोधी का इलाज करने के लिए देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आया हुआ था जहां शुक्रवार की रात्रि करीबन 1:30 बजे से 2:00 के बीच देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रधान आरक्षक नरेश जाटव आरक्षक समीर राघव द्वारा आकर बिना बातचीत किए ही मां बहन की गालियां देते हुई लाठियां बरसाना शुरू कर दिया जिसमें कमलेश लोधी सरपंच समनापुर सेठ,गोपाल लोधी, गफूली बैरागी के साथ जमकर मारपीट कर दी जिसमें गफ्लू बैरागी कमलेश लोधी सरपंच और गोपाल को हाथ,पैर,मुंह में गंभीर चोट आई है घटना के सीसीटीवी फुटेज भी अस्पताल में देखी जा सकते हैं दोनों प्रधान आरक्षक नरेश जाटव समीर राघव शराब के नशे में धुत थे और इस दौरान बीच बचाव करने आए एक होमगार्ड आरक्षक मनोहर को भी सिर में गंभीर चोट आई हैं।

वही बंडा में एक महिला के साथ दो आरक्षकों द्वारा किए गए कथित अमानवीय व्यवहार को लेकर ज्ञापन में कहा गया की 4 जुलाई को नगर के वार्ड क्रमांक 02 निवासी पार्वती लोधी के घर में आरक्षक पुष्पेंद्र शर्मा और दुर्गेश सोनी बिना किसी गिरफ्तारी वांरट या लिखित आदेश के पार्वती लोधी के घर में जबरन घुस आए आरोप है कि इस द्वारा कोई महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद नहीं थी घटना के समय वह नहा रही थी पुलिसकर्मियों ने इस दौरान पार्वती लोधी के एक रिश्तेदार की निजी गाड़ी की भी जब्त कर लिया जबकि उसका इस प्रकरण से कोई संबंध नहीं था इस तरह के अमानवीय व्यवहार को लेकर आरक्षकों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई समय पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी देते हुए उक्त दोनों घटनाओं में सम्मिलित पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए और इन पर ठोस कार्यवाही की मांग की है।

 

ये भी पढ़ें:दमोह: पत्नी ने विधायक बनते ही पति के साथ किया कुछ ऐसा,रिश्ते चिल्ला उठे

 

ज्ञापन सौंपने वालों में लोधी क्षत्रिय समाज के तहसील अध्यक्ष मनोहर लोधी सहजपुरी, युवा अध्यक्ष अरविन्द लोधी पटना, युवा नगर अध्यक्ष ऋषि लोधी डोमा, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सरमन सिंह लोधी,संदीप सिंह जनपद सदस्य,अर्जुन सिंह सरपंच मेढ़की,राजकुमार सिंह सरपंच बिलेकी, विजय लोधी सरपंच महका, कृष्णपाल राजपूत सरपंच संघ अध्यक्ष केसली, रविंद्र लोधी,महुआखेड़ा,राकेश गुटौरी,सत्यपाल रामखेरी,सचिन जैतपुर,सुनील लोधी, दिनेश, मोहन मयंक, नीतेश सिंह छोटू लोधी,उदयपुर, अनिकेत सिंह डोमा,शुभम आदि सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।

Admin
Author: Admin

जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग

Leave a Comment

और पढ़ें