Whatsapp ला रहा धांसू फीचर, यूजर्स बिना Internet चुटकियों में भेज सकेंगे फाइल्स

Reading Time: 2 minutes

सिग्नल और धीमा नेट नही बनेगा बाधा, यूजर्स के डेटा की होगी बचत

 

भोपाल।सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी WhatsApp समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स लाता रहता है। अब whatsapp यूजर्स को जल्द एक बेहद धमाकेदार फीचर मिलने वाला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी एक “फाइल शेयरिंग फीचर” पर काम कर रही है जो जल्द ही रोलआउट होने वाला है, इस धांसू फीचर में यूजर को इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी, यूजर इंटरनेट के बिना ही आस-पास के लोगों के साथ बड़ी फाइल्स शेयर कर सकेंगे। मतलब अब यूजर्स को हर समय इंटरनेट पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। दरअसल whatsapp के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में इस फीचर के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि यह फीचर iPhone यूजर्स के लिए टेस्टफ्लाइट प्रोग्राम के माध्यम से डेवलप किया जा रहा है।

 

ये भी पढ़े:विधायक जी SBI में दो पद खाली हैं, ठगों के जाल में ऐसे फंसी बीजेपी विधायक..

 

रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग ‘People nearby’ फीचर iOS पर ऐप के कुछ ही दिनों बाद अपडेट में उपलब्ध हो सकता है। जानकारी अनुसार कंपनी अप्रैल से एंड्रॉयड पर इस फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के साथ, आस-पास के यूजर बिना इंटरनेट कनेक्शन वाले डिवाइस पर आसानी से छोटी से लेकर बड़ी बड़ी फाइल्स भेज सकेंगे और रिसीव भी कर सकेंगे।

 

ये भी पढ़े:मामू जान की तंग मुट्ठी और फिसलती नाराज़गी

 

Whatsapp का ये शानदार फीचर बड़ी फाइल्स को शेयर करना आसान बना सकता है जहां सिग्नल या इंटरनेट कनेक्टिविटी में दिक्कत रहती है, वही इससे यूजर्स को डेटा बचाने में भी मदद मिल सकती है।इसमें फाइल शेयर करने के लिए QR कोड को स्कैन करना अनिवार्य हो सकता है।

 

 

ये भी पढ़े:जॉब फेयर : जोश है, जरूरत है, तो पहुंचें फेयर में, यहां हैं ढेरों जॉब

 

 

एंड्रॉयड और आईओएस यूजर की होगी बल्ले बल्ले 

‘People nearby’ फीचर में android और iOS प्लेटफॉर्म पर सपोर्ट मिलेगा, वही इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की सुविधा भी दी जाएगी ताकि केवल रिसीवर ही जानकारी को एक्सेस कर सके। हालांकि, ध्यान रहे कि यह फीचर अभी अपने शुरुआती चरण में है और फाइल्स को शेयर करने के तरीके में बदलाव भी किया जा सकता है। आने वाले बिल्ड में परमिशन्स, प्राइवेसी और यूआई जैसे चीजों में बदलाव किया जा सकता है। People Nearby फीचर कब रिलीज होगा इसकी जानकारी अभी सामने नही आई है लेकिन जल्द ही यूजर इस फीचर का लुफ्त उठा पाएंगे।

Admin
Author: Admin

जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग

Leave a Comment

और पढ़ें